Sunday, May 18, 2025

"तुम साहित्य के करीब तो जाओ"



“तुम साहित्य के करीब तो जाओ
वो तुम्हें तुम्हारे करीब ला देगा।”

_____________

/ शिवेन्द्र

"मेरे हिस्से का नहीं है "

मैंने कितनी बार तुमसे कहा है मैं तुम्हें नहीं जानता, मेरे जानने में शायद अब कोई अर्थ नहीं। और सच कहूँ तो मैं अब जानना ही नहीं चाहता। मैं नहीं जानना चाहता वह सब जो घटित हुआ या कभी घटित होगा क्योंकि अब घटनाओं के घटने का कोई अर्थ नहीं रहा । और जब मैं बार - बार अर्थ ना होने की बात करता हूँ तब मेरे नज़रों के सामने कुछ कौंध सा जाता है ; एक अजीब सी धुन्ध का धुँधलका जिसे शायद मैं अच्छे से जानता हूँ, और शायद तुम भी! पर फिर मुझे याद आता कि मेरे जानने में कोई अर्थ नहीं क्योंकि मुझे ठीक -ठीक एहसास है कि यह धुँधलका मेरे हिस्से का नहीं है ।

_____________________________

/शिवेन्द्र

"तुम्हारें जाने के बाद"

मैं जानता हूं तुम एक दिन चले जाओगे बहुत दूर कितना दूर नहीं जानता शायद इतना कि मैं जान सकूँ  तुम्हारा जाना क्या होता है शायद इतना...